शार्क टैंक इंडिया रियालिटी शो के बारे में आपने जरूर सुना होगा और हो सकता है आपने इसे देखा भी हो पर इस शार्क टैंक में स्टार्टअप को Equity के बदले फंडिंग कैसे मिलती है यह बहुत ही कम लोग अच्छे से समझ पाते हैं पर अगर आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ते है। आखिरी तक तो हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप चाहते हैं कि Equity फंड के कांसेप्ट को एकदम अच्छे से समझ जाएंगे इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि स्टार्टअप कंपनी की वैल्यूएशन करोड़ों में कैसे हो जाती है नमस्कार दोस्तों स्वागत है ब्लॉग स्टार्ट करते हैं
शार्क टैंक में इक्विटी क्या है? (What is Equity In Shark Tank?)
शार्क टैंक रियालिटी शो है जिसमें इन्वेस्टर्स के सामने अपने स्टार्ट को प्रजेंट करते हैं और उनसे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फंड की डिमांड करते हैं इन्वेस्टर्स फंड देने के बदले नोट सेवर स्टार्ट में Equity मांगते हैं और आप ऐसा होते हुए शार्क टैंक हर एपिसोड में देख सकते हैं पहला सवाल यह है कि Equity आखिर होता क्या है जिसे देने के बदले में फंड मांगते हैं जब भी कोई कंपनी बनती है उसमें पैसे लगाने होते हैं जिसे कैपिटल कहां जाता है उदाहरण अभिषेक और राहुल दोनों ने मिलकर एक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड स्टार्ट की है दोनों ने कंपनी को शुरू करने के लिए पांच पांच लाख इन्वेस्ट किया है तो हम कहेंगे केयर प्राइवेट लिमिटेड का पेड़ कैपिटल है 10 लाख रुपए होते है.
जहां पर दोनों फाउंडर से कंपनी में पांच-पांच लाख का इन्वेस्टमेंट किया है इसलिए दोनों फाउंडर की कंपनी में ओनरशिप 50%-50% परसेंट है और इसी ओनरशिप को Equity कहा जाता है. हम यहां पर कहेंगे कि दोनों ने कंपनी में 50 50% Equity ऑन करते हैं दोस्तों कंपनी की Equity ओनरशिप छोटे-छोटे हिस्सों में डिवाइड किया जाता है जिसे हम शेयर कहते हैं और कंपनी के ओनरशिप इन Equity लेने के लिए इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर बाय करने होते हैं हमारे एग्जांपल में अभिषेक और राहुल दोनों ने पांच -पांच लाख कंपनी शुरू करने के लिए इन्वेस्ट किए हैं अब इसके बदले दोनों फाउंडर्स को कंपनी के शेयर मिलेंगे आमतौर पर जब कंपनी शुरू होती है तो उसके एक शेयर की प्राइस ₹10 रखी जाती है
शार्क टैंक में वैल्यूएशन क्या है? (What is Valuation In Shark Tank?)
इन्वेस्टर कंपनी के वैल्यूएशन के बारे में बात करते हैं और हम कंपनी के वैल्यूएशन को उसके फंडिंग के अमाउंट और Equity के पर्सेंट से आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं कंपनी के वैल्यूएशन को कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है वैल्यूएशन इज इक्वल टू अमाउंट फंडिंग डिवाइडेड बाय परसेंट ऑफ Equity जैसे हमारे एग्जांपल में अभिषेक और राहुल ने सबसे पहले 1 करोड़ की फंडिंग पर 5% Equity का ऑफर दिया था इस तरह अभिषेक और राहुल के हिसाब से उनकी कंपनी का वैल्यूएशन हो जाएगा। वैल्यूएशन इज इक्वल टू अमाउंट ऑफ़ फंडिंग 1 करोड़ डिवाइडेड बाय परसेंट ऑफ Equity यानी कि 5 परसेंट जो होगा 20 करोड़ रपये इसका मतलब हुआ कि अभिषेक और राहुल अपनी पूरी कंपनी की वैल्यूएशन 20 करोड़ रुपए बता रहे है।
जिसका पांच परसेंट को इन्वेस्टर्स को देकर उसके बदले 1 करोड़ की फंडिंग लेना चाहते थे पर इन्वेस्टर्स ने अभिषेक और राहुल को दूसरा ऑफर दिया जिसमें इन्वेस्टर्स ने 1 करोड़ की फंडिंग पर 5% की बजाय 10% Equity की डिमांड की इस तरह के हिसाब से अभिषेक और राहुल की कंपनी का रिजर्वेशन हो जाएगा वैल्यूएशन इज इक्वल टू अमाउंट फंडिंग 1 करोड़ रुपए डिवाइडेड बाय परसेंट ऑफ Equity 10 परसेंट जो होगा 10 करोड़ इसका मतलब हुआ कि इन्वेस्टर अभिषेक और राहुल की पूरी कंपनी की वैल्यूएशन को 10 करोड़ लगा रहे है. जिसमें वो 10 % Equity को 1 करोड़ की फंडिंग दे कर खरीदना चाहते है हमारे ग्राम पर में अभिषेक और राहुल ने इन्वेस्टर्स के ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है जानी उन्होंने इन्वेस्टर्स को अपनी कंपनी की 10 परसेंट Equity जाने ओनरशिप को 1 करोड़ रुपए में सेल करने की डील कर ली है दोस्तों जब सिर्फ अभिषेक और राहुल कंपनी का ऑनर थे तो दोनों के पास कंपनी की पचास पचास परसेंट Equity थी पर अब क्योंकि दोनों ने अपनी कंपनी के 10% Equity इन्वेस्टर्स को सेल कर दी है तो आप दोनों के पास 45-45% Equity ही बचाएगी टोटल 90 परसेंट होगी और बाकी बची हुई 10% इन्वेस्टर के पास रहगी।
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करता हु की है कि शार्क टैंक में इक्विटी क्या है? | What is Equity in Shark Tank? 2023 आपको ब्लॉग पसंद आया होगा, अगर आपको यह पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें। यदि आपके पास कोई प्रतिक्रिया है और हमने इस ब्लॉग में क्या शामिल नहीं किया है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, या हमसे संपर्क करें आप मुझे ईमेल कर सकते हैं, इसके अलावा, आप मुझे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। मिलते हैं दोस्तों बहुत जल्द एक नए ब्लॉग के शार्क टैंक में इक्विटी क्या है? | What is Equity in Shark Tank? 2023 पढ़ने के लिए “धन्यवाद”
यह भी पढ़ें:Word Processor Kya Hai|What Is Word Processing In Hindi
FAQ
शेयर मार्केट में इक्विटी का मतलब क्या होता है?
जहां पर दोनों फाउंडर से कंपनी में पांच-पांच लाख का इन्वेस्टमेंट किया है इसलिए दोनों फाउंडर की कंपनी में ओनरशिप 50%-50% परसेंट है और इसी ओनरशिप को Equity कहा जाता है.
इक्विटी फंड क्या है?
इक्विटी फंड एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जो मुख्य रूप से कंपनियों के शेयरों/स्टॉक्स में निवेश करती है। इन्हें ग्रोथ फंड्स के नाम से भी जाना जाता है।
वैल्यूएशन को कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है?
वैल्यूएशन को कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है वैल्यूएशन इज इक्वल टू अमाउंट फंडिंग डिवाइडेड बाय परसेंट ऑफ इक्विटी है.